Site icon Apps2Win.in

IPL 2022 Schedule Dates Announcement Latest Updates in Hindi

IPL का अगला सीजन 5 महीने बाद: आईपीएल 15वें सीजन की शुरुआत 2 अप्रैल से, 10 टीमों के सभी 74 मुकाबले इंडिया में ही खेले जाएंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन-15 का शेड्यूल करीब-करीब फाइनल कर लिया है। सभी फ्रेंचाइजियों को ये बता दिया गया है कि पहला मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जा सकता है लेकिन बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर तारीख नहीं घोषित की है, यह भी तय है कि पहला मैच सीजन-14 की विनर चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी। ()

BCCI पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस बार IPL का पूरा सीजन देश में ही खेला जाएगा। कोरोना की वजह से IPL-14 का दूसरा फेज UAE में खेला गया था।

10 टीमों के साथ बदला हुआ नजर आएगा IPL

इंडिया में IPL का ऐलान पहले ही

BCCI सेक्रेटरी जय शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगला सीजन इंडिया में ही खेला जाएगा। चेन्नई के 14वां सीजन जीतने के बाद शाह ने कहा था, “मैं जानता हूं कि आप सभी चेन्नई सुपर किंग्स को चेपक में खेलते देखना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि ये मौका भी अब ज्यादा दूर नहीं है। अगला सीजन इंडिया में होगा और ये ज्यादा रोमांचक होगा। मेगा ऑक्शन आने वाला है, दो नई टीमें जुड़ रही हैं। देखते हैं कि नया कॉम्बिनेशन कैसा होता है।”

Exit mobile version